स्वास्थ्य दिवस पर लेखन प्रतियोगिता करवाई

अमृतसर| डीएवी कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट्स को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का मतलब है, जो व्यक्ति संसार में स्वस्थ नहीं है, उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फास्ट फूड से बचने और शराब एवं धूम्रपान का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया।

   

सम्बंधित खबर