बरनाला में युवक ने खाया जहर:महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 20 लाख मांगे; अस्पताल में चल रहा इलाज
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

पंजाब के बरनाला में एक महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने परेशान होकर जहर खा लिया। डीएमसी लुधियाना में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस स्टेशन शैहना में दर्ज शिकायत के अनुसार, गांव जंडसर मोड निवासी सिमरजीत कौर के पति गुरप्रीत सिंह की एक जिम में सुखप्रीत कौर उर्फ सुखी से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल तक रिश्ता रहा। नशीली दवाई पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो सुखप्रीत ने साजिश के तहत गुरप्रीत को एक जगह ले जाकर नशीली दवाई पिलाई। इसके बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। वह लगातार पैसों की मांग करने लगी। गुरप्रीत कुछ समय तक गूगल-पे के जरिए पैसे देता रहा। पत्नी को सब बताकर खाया जहर बाद में आरोपी ने 20 लाख रुपए की मांग कर दी। वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। परेशान होकर गुरप्रीत ने 16 मई को अपनी पत्नी को इस बारे में बताया और खेत में जाकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। फिलहाल उसका डीएमसी लुधियाना में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कुछ सफेदपोश लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।