बठिंडा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:माता-पिता का भी हो चुका निधन, अविवाहित था; राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
बठिंडा में अमरपुरा ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना सहारा मुख्यालय को मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला। सहारा टीम ने तुरंत थाना जीआरपी को सूचित किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद सहारा एम्बुलेंस टीम ने मृतक के शव को चादर में लपेटकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। मृतक की पहचान शिव नगर निवासी 48 वर्षीय गुरमुख सिंह के नाम से हुई। थाना जीआरपी अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक गुरमुख सिंह और उसका छोटा भाई अकेले किराए के मकान में रहते थे। उनके माता-पिता का कई साल पहले निधन हो गया था और दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई थी। भरतपुर का रहने वाला था युवक जीआरपी अधिकारी ने बताया कि मृतक गुरमुख सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते यह घटना हुई। छोटे भाई के बयान पर धारा 194 बी एन एन एस के तहत कार्रवाई की गई है।मृतक और उसका भाई मूल रूप से राजस्थान के जिला भरतपुर के रहने वाले थे। गुरमुख सिंह कभी-कभार शादियों में वेटर का काम भी करता था।



