बठिंडा में जिम ट्रेनर समेत स्टूडेंट गिरफ्तार:कबड्डी खिलाड़ी से हेरोइन बरामद, मिलकर करते थे बिक्री और सेवन
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बठिंडा में एक जिम ट्रेनर और एक स्टूडेंट को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने भागू रोड टी प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बठिंडा में पढ़ाई कर रहा था थाना प्रभारी रविंदर सिंह के अनुसार आरोपियों की पहचान बलजिंदर सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 16.07 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बलजिंदर सिंह जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ कबड्डी का खिलाड़ी भी है। वहीं लवप्रीत सिंह बठिंडा में पढ़ाई कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि लवप्रीत नशे का आदी था। वह बलजिंदर के साथ मिलकर हेरोइन का सेवन और बिक्री करता था। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे। आरोपी लवप्रीत सिंह फाजिल्का के गांव वाहब वाला का रहने वाला है, जबकि बलजिंदर सिंह श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव आसा बूटर का निवासी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।