फाजिल्का में सड़क बनवाने पर विवाद:ठेकेदार ने निर्माण का सामान उठाया, बोले- ग्रामीण मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर रहे
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

फाजिल्का के जोरा सिंह मान नगर के लोग पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लगातार मांग करने के बाद काम शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार ने मटीरियल वापस उठवा लिया है l ठेकेदार का कहना है कि मजदूरों के साथ गाली गलौज किया जा रहा है। बिजली विभाग से रिटायर्ड सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है l उनके घरों की गली नीची है l जिस वजह से गंदा पानी गली में जमा हो जाता है और बीमारियां फैलने का डर है l काम बीच में लटका पड़ा वहीं घरों में आना-जाना तो दूर डॉक्टर भी उनके घर में नहीं आता। l लगातार मांग करने के बाद प्रशासन ने उनकी सुनवाई की और काम शुरू हुआ l अब इस काम को धर में लटका दिया गया है l ठेकेदार ने सामान भी वापस उठाया जा रहा है। मोहल्ले की सारी गलियां बनवाने की मांग ठेकेदार मनी सिंगला का कहना है कि उन्हें 8 लाख रुपए का टेंडर हुआ था l जिसमें उन्होंने दो गलियों का निर्माण करना था l लेकिन मोहल्ला वासी इकट्ठे हुए जिन्होंने न सिर्फ मजदूरों के साथ गाली-गलौज की बल्कि काम भी बंद करवा दिया l और कहा कि उनके मोहल्ले की सारी गलियां बनाई जाए l जिसके चलते उन्होंने काम बंद कर दिया और मटीरियल वापिस उठाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि कई गलियों में सीवरेज डलने वाला है l उनके द्वारा इसके लिए पत्र भी नगर कौंसिल को दिया गया है l पहले सीवरेज डाला जाएगा l इसके बाद गलियों के निर्माण का टेंडर लगाया जाएगा l इसके बाद ही सभी गलियों का काम हो पाएगा l