फाजिल्का सरकारी अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का धरना:ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- 7 कर्मियों को नौकरी से निकालने का विरोध
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं l प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि नए आए ठेकेदार ने उनके 7 कर्मचारियों को निकाल दिया है l जिस वजह से उनके द्वारा धरना लगाया गया और काम ठप कर दिया गया है l उधर ठेकेदार का कहना है कि उक्त लोग काम नहीं कर रहे थे, जिस वजह से उन्हें निकाल नए लोगों को भर्ती किया जाएगा l धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में करीब 34 लोगों का स्टाफ है l जिसमें से 14 सफाई कर्मचारी है l इसमें से सुपरवाइजर सहित 7 लोगों को ठेकेदार ने काम से निकाल दिया है l जिसे लेकर उनके द्वारा रोष जाहिर किया जा रहा है और उनके द्वारा इन लोगों को वापस काम पर रखने की मांग को लेकर धरना लगा दिया गया है। काम ना करने वाले कर्मचारियों को निकाला : ठेकेदार इस मामले को लेकर जब नए आए ठेकेदार नवीन कवातड़ा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हाल ही में सफाई का ठेका उन्हें मिला है l इस मामले में करीब पांच लोगों को निकाला गया हैl जिसमें अनमोल, साहिल, नरेश, आकाश और एक सुपरवाइजर नवीन शामिल है। जिनकी जगह पर नए लोगों को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोग काम नहीं करते l जब इन्हें फोन किया जाता है तो उनके द्वारा फोन बंद कर लिया जाता है l इसलिए काम न करने वाले लोगों की उन्हें कोई जरूरत नहीं है l जबकि उनके पास सामान की कोई कमी नहीं है l



