फाजिल्का में विधायक से झोपड़ियां हटवाने की मांग:शिकायती पत्र दिया, बोले- या तो झुग्गियां हटाओ या हम छोड़ेंगे मोहल्ला
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

फाजिल्का की गुरुनानक कालोनी के लोगों ने स्थानीय विधायक नरेंद्रपाल सवना से मुलाकात कर दो टूक कहा कि विधायक साहब या तो कालोनी के नजदीक पड़ती झुग्गी झोपड़ियां को हटा दो या फिर मोहल्ले से उन लोगों को उठवा दो l क्योंकि झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले लोगों ने उनके नाक में दम कर रखा है l न सिर्फ नशा बढ़ रहा है, बल्कि चोरी की वारदातें भी हो रही l गुरु नानक कालोनी निवासी राणा बुमराह और अन्य लोगों ने बताया कि वह मलोट रोड पर स्थित गुरु नानक कालोनी के निवासी हैं l उनकी कालोनी के नजदीक पड़ते मलोट हाईवे पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने उनकी नाक में दम कर रखा है l जिससे कालोनी निवासी बेहद परेशान है l कई बार की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई : कालोनी वासी उन्होंने कहा कि में झुग्गी झोपड़ियां की आड़ में न सिर्फ नशा बेचा जा रहा है, बल्कि उनके इलाके में चोरियां भी बढ़ रही हैं l कई बार शिकायतें की जा चुकी है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं l इसलिए आखिरकार उन्होंने विधायक को कहा है कि या तो झुग्गी झोपड़ियां को हटवा दिया जाए या फिर उन लोगों को मोहल्ले से उठवा दिया जाए l उधर विधायक नरेंद्रपाल सवना का कहना है कि उनके सामने यह समस्या आई है l जिसके बाद उन्होंने संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी को आदेश दिए हैं l गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने झुग्गी झोपड़ी हटाने के मामले का भी समाधान करने का भरोसा दिया l उन्होंने कहा कि इस बाबत वह जांच करवाएंगे l