फाजिल्का में सरपंच के बेटे की मौत:दो महीने पहले हुई थी शादी, पिता बोले-नशे के ओवरडोज से हुई, कई बार समझाया पर नहीं माना
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

फाजिल्का में सरपंच के बेटे की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। घटना जलालाबाद के इस्लामवाला गांव की है। सरपंच सुखपाल सिंह ने बताया कि उसके बेटे रपिंदर सिंह (24 वर्षीय) की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है l उसने बताया कि उसका लड़का वाटर वर्क्स पर काम करता था, जो गांवों में पानी छोड़ता था l वहीं पास में एक घर था, जहां वह नशा बेच जा रहा था l वहां मौजूद लोग उसके लड़के के साथ नशे करते थे l हालांकि इसको लेकर शिकायत पुलिस को भी की गई, लेकिन सरपंच का आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की l उन्होंने अपने लड़के को भी कई बार समझाया उसने भी उनकी एक बात नहीं मानी l सरपंच का कहना है कि दो महीने पहले ही उसके लड़के की शादी हुई थी l परिवार उसके ससुराल गया हुआ था l घर पर उसके लड़के ने नशे का सेवन कर लिया और डोज ज्यादा होने के चलते उसकी मौत हो गई। जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है l जबकि परिवार जिस व्यक्ति के बारे में नशा बेचने के आरोप लगा रहा है l उस पर पर पहले से ही मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जा चुका है l