फाजिल्का में बदला मौसम:तूफान और बिजली कड़कने के बाद बारिश, अंडरब्रिज में भरा पानी

फाजिल्का में आज अचानक मौसम ने करवट ली है l कड़कती धूप के अचानक बाद बरसात शुरू हो गई, जिस वजह से रेलवे अंडरब्रिज में भी बरसाती पानी भरा नजर आया, जिसमें से राहगीरों को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा l जानकारी के अनुसार, फाजिल्का में आज मौसम विभाग ने पहले से ही बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। बताया गया था कि तूफान के साथ-साथ तेज हवाएं चलेंगी और बरसात भी होगी। l इसी के चलते 2 बजे के बाद कड़कती धूप के बीच ही बरसात की बूंदाबांदी शुरू हो गई l देखते ही देखते बरसात बढ़ती गई l आसमान मे बादल छा गए और जहां बादल गरजते नजर आएय़ वहीं बिजली भी जमकर कड़कती रही l हालांकि प्रशासन द्वारा इसको लेकर लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि बुजुर्ग और बच्चे घरों में रहे l वृक्षों के नीचे ना बैठे और बिजली की तारों से दूर रहे l

   

सम्बंधित खबर