फिरोजपुर में परिवार की हत्या कर सुसाइड किया:पहले पत्नी-2 बेटियों को गोली मारी, फिर खुद को शूट किया; बेडरूम से मिली लाशें
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
पंजाब के फिरोजपुर में फाइनेंसर और सैलून मालिक माही सोढ़ी ने 2 बेटियों और पत्नी को गोली मारकर खुद भी सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सफाई करने वाली घर आई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। सफाई वाले ने किराएदार को फोन किया। उसने कहा कि फोन कर लो। नीचे फोन बजता रहा, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इससे उन्हें शक हुआ कि कहीं उन्हें गैस तो नहीं चढ़ गई। मगर, जब वे नीचे आए और दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि सबकी मौत हो चुकी है। एक बेटी 10 और दूसरी 6 साल की थी। पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद कर लिया है। यह घटना हरमन नगर में हुई। पत्नी का नाम जसवीर है और एक बेटी का नाम मनवीर है। चारों की लाश बेडरूम से बरामद हुई। पड़ोसियों के मुताबिक उनका परिवार मिलनसार था। रात को भी वह साथ में घूमकर आए लेकिन सुबह 11 बजे पता चला कि यह वारदात हो गई है। किसी को यकीन नहीं हो रहा। पुलिस भी इसकी वजह जानने की कोशिश में जुटी है। SSP भूपिंदर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस चेक कर रही है कि इसमें कहीं कोई और बात तो नहीं है या फिर माही सोढ़ी ने ही यह वारदात की है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है....



