फाजिल्का में पाकिस्तान से आया ड्रोन बरामद:पुलिस और BSF ने इलाका घेरा, सर्च के दौरान अफीम भी मिली
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक पड़ते सरहदी गांव महात्म नगर के इलाके में बीएसएफ और पुलिस ने सर्च के दौरान पाकिस्तान से आया एक ड्रोन बरामद किया है। जिसके साथ 545 ग्राम अफीम भी मिली है। सदर पुलिस ने ड्रोन और अफीम को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया है, और जांच शुरू कर दी है। सदर थाने के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी का कहना है कि मामले में तफ्तीश की जा रही है । 3 घंटे सर्चिंग के बाद 545 ग्राम अफीम बरामद हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव महात्मा नगर के एरिया में ड्रोन की मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 3 घंटे के दौरान की गई सर्च के बाद इस इलाके में से एक ड्रोन मिला, और साथ में एक पैकेट भी मिला। जिसमें 545 ग्राम अफीम बरामद हुई है। एसएचओ के मुताबिक बरामद की गई अफीम और ड्रोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, और मामले में फाजिल्का के सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक खुफिया सोर्स एक्टिव किए गए हैं। वहीं पुलिस अब शक्की व्यक्तियों की तलाश में है, और मामले में जांच की जा रही है।



