गुरदासपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:कॉलेज के बंद क्वार्टर में मिला शव, गुजरात से एक दिन पहले ही आया था
- Admin Admin
- May 06, 2025
गुरदासपुर के सरकारी कॉलेज के बंद पड़े रिहायशी क्वार्टरों से एक 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। शव के पास से खून और सिरिंज बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रोहित अपने परिवार के साथ गुजरात से गुरदासपुर में रहता था और पुराने कपड़े बेचने का काम करता था। उसके भाई दीपक कुमार ने बताया कि रोहित सोमवार को ही गुजरात से आया था। रात का खाना खाने के बाद वह सैर के लिए निकला था। जब वह वापस नहीं लौटा तो मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि उसका शव कॉलेज के बंद क्वार्टरों में मिला है। परिवार को रोहित के नशा करने की कोई जानकारी नहीं थी। दीपक ने बताया कि कुछ युवकों के फोन आने के बाद वह अक्सर घर से निकल जाता था। स्थानीय निवासी बिट्टू शर्मा के अनुसार, इन क्वार्टरों में पहले भी नशेड़ियों के जमा होने की शिकायतें की गई थीं। पुलिस की गश्त के बावजूद देर रात अंधेरे में नशेड़ी यहां नशा करने आते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।



