कपूरथला में अवैध कब्जों पर कार्रवाई:जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स से हटाया अतिक्रमण, सामान जब्त किया

कपूरथला में आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रस्ट की टीम ने कब्जाधारी दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान डीएसपी दीपकरण सिंह के नेतृत्व में सदर और सिटी थाना पुलिस की टीम मौजूद रही। ट्रस्ट की ईओ कुलजीत कौर ने बताया कि कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का असर न होने पर यह कार्रवाई की गई। मस्जिद कॉम्प्लेक्स में कई दुकानदारों ने पार्किंग और रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा था। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कुलविंदर कौर ने बताया कि आज एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई में डीएसपी दीपकरण सिंह, एसएचओ सदर कंवरजीत सिंह और सिटी एसएचओ बिक्रमजीत सिंह सहित 40 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

   

सम्बंधित खबर