कपूरथला जेल में हवालाती से नशीला पदार्थ बरामद:पाजामे की जेब में छिपाया था, रूटीन चेकिंग करते समय पता चला

कपूरथला मॉडर्न जेल में रूटीन चेकिंग के दौरान एक हवालाती से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। वार्ड नंबर 7 में बंद हवालाती भूपिंदर सिंह उर्फ बिंदा की तलाशी के दौरान यह खुलासा हुआ। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट बलदेव सिंह ने बताया कि 6 जून को नियमित जांच की जा रही थी। भूपिंदर सिंह के पजामे की जेब से मोमी लिफाफे में लिपटा काले रंग का नशीला पदार्थ मिला। इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौलने पर इसका वजन 86 ग्राम पाया गया। आरोपी भूपिंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन का रहने वाला है। थाना कोतवाली पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

   

सम्बंधित खबर