कपूरथला के SDM ऑफिस के बाहर युवकों पर हमला:कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे, थानेदार और उनके बेटों पर लगाया आरोप
- Admin Admin
- Jun 04, 2025
कपूरथला की सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में SDM ऑफिस के बाहर हिंसक घटना सामने आई है। कोर्ट में सुनवाई के लिए आए गगनदीप सिंह और उनके दोस्तों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने ईंटों और अन्य हथियारों से गगनदीप की कार के शीशे तोड़ दिए। कार में मौजूद युवकों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित गगनदीप सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त हरमन चीमा और कशिश के साथ कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे। उन्होंने एक थानेदार और उनके बेटों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गगनदीप के अनुसार, जब वह अपनी कार को परिसर से बाहर ले जा रहे थे, तब हथियारों से लैस युवकों ने उन पर हमला कर दिया। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कहा है कि बयान दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



