कपूरथला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई, सप्लाई करने जा रहे थे
- Admin Admin
- May 03, 2025
कपूरथला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन बरामद की है। थाना सुभानपुर में तैनात एएसआई राम कुमार की टीम ने हमीरा पुल के पास से एक युवक को पकड़ा। आरोपी की पहचान योद्धा सिंह के रूप में हुई, जो गांव हमीरा का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन मिली। दूसरी कार्रवाई में थाना सिटी के एएसआई मंगल सिंह की टीम ने मार्कफैड चौक से एक और तस्कर को पकड़ा। आरोपी प्यारा लाल मोहल्ला केसरी बाग का रहने वाला है। उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।



