खन्ना अनाज मंडी में पहुंची गेहूं की पहली आवक:नमी वाले अनाज की बिक्री नहीं, किसान बोले-एक एकड़ से मिली 24 क्विंटल उपज

पंजाब की खन्ना मंडी में गेहूं की पहली ढेरी पहुंच गई है। यह आवक एक सप्ताह की देरी से हुई है। पंजाब में गेहूं का सीजन एक अप्रैल से शुरू हो गया था। फतेहगढ़ साहिब की तहसील अमलोह के गांव रायपुर चोबदारा के किसान जगजीत सिंह ने अपनी तीन एकड़ की फसल मंडी में उतारी है। उनके अनुसार, इस बार उपज पिछले साल से बेहतर है। प्रति एकड़ 22 से 24 क्विंटल उपज मिली है। मौसम अनुकूल रहने से गेहूं की गुणवत्ता भी अच्छी है। किसान ने सरकार द्वारा निर्धारित 2425 रुपए प्रति क्विंटल के भाव को कम बताया है। उनका कहना है कि भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। आढ़ती अंकुर जिंदल ने बताया कि शाम तक गेहूं की बोली लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खरीद शुरू होते ही बारदाना उपलब्ध हो जाएगा। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कपिला के अनुसार एक अप्रैल से सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं। गेहूं में 12 फीसदी नमी होने पर ही सरकारी खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी आढ़तियों को बारदाना पहुंचा दिया गया है। मंडी में आने वाले दिनों में गेहूं की आवक बढ़ने की उम्मीद है।

   

सम्बंधित खबर