
लुधियाना| एस.डी.पी. कॉलेज फॉर वुमेन में एनएसएस इकाई ने होम साइंस और फिजिकल एजुकेशन विभागों के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया। कार्यक्रम में डेंगू और चिकनगुनिया के कारण, लक्षण और बचाव पर जानकारी दी गई। डॉ. नवजोत और कुलजीत ने जागरूकता बढ़ाने की अपील की। प्रिंसिपल डॉ. नीतू हांडा ने इम्युनिटी मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान सभी ने मिलकर इन बीमारियों से लड़ने का संकल्प लिया।