लुधियाना में सिर में ईंट मार युवक की हत्या:पुरानी रंजिश में बातचीत करने गया था; चंडीगढ़ PGI में तोड़ा दम

पंजाब के लुधियाना में एक युवक के सिर में ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी गई। उसे घायलावस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। मृतक के शव को देर रात सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आज मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। बातचीत करने गया था पुलिस को जानकारी देते हुए राहुल कुमार निवासी मोहल्ला बाबा मुकंद सिंह नगर डाबा रोड ने कहा कि वह अपने भाई रवि के साथ घर जा रहा था। रास्ते में रवि का दोस्त संदीप और रोशन मिल गए। जो कुछ दिन पहले रवि के दोस्त करन चौहान और छोटू के साथ हुई बहसबाजी संबंधी बातचीत करने के लिए करन चौहान के घर जाने के लिए कहने लगे। रवि उनके साथ करन के घर चला गया। जहां करन और छोटू के साथ बात करते समय उसकी बहसबाजी हो गई। उन्हें सभी ने काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। करन चौहान और छोटू ने मेरे भाई रवि के साथ हाथापाई की। गुस्से में आकर सिर पर मारी ईंट गुस्से में आए करन ने रवि के सिर पर ईंट मार दी। जिस कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। खून से लथपथ रवि को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने करन चौहान निवासी मोहल्ला बाबा मुकंद सिंह नगर और राम साहनी उर्फ छोटू के खिलाफ धारा 105,351(2),3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

   

सम्बंधित खबर