लुधियाना में नाबालिग स्टूडेंट से रेप:आरोपी ने कार से छोड़ने का बनाया बहाना; कोल्ड ड्रिंक में दिया नशीला पदार्थ, फेंककर हुआ फरार

पंजाब के लुधियाना में 12वीं की एक स्टूडेंट से रेप का मामला सामने आया है। स्टूडेंट सुबह 6.30 बजे पैदल स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में उसी के मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने उसे यह कहकर अपनी इनोवा कार में बैठाया कि वह उसे स्कूल छोड़ देगा। नाबालिग को गाड़ी में उसने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद स्टूडेंट बेसुध हो गई। आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसे मुंडियां कलां नजदीक एक गली में फेंक कर फरार हो गया। गाड़ी में स्कूल छोड़ने का आरोपी ने बनाया बहाना छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 17 वर्ष की है, और वह 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। कल (शुक्रवार) जब वह घर नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढने निकली। उसने देखा कि उसकी बेटी सरकारी स्कूल मुंडियां कलां की बैक साइड गली में बेसुध हालत में पड़ी है। स्टूडेंट ने उसे बताया कि मैं सुबह पैदल स्कूल जा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी जतिंदर सिंह अपनी इनोवा कार में आया। उसने उसे स्कूल छोड़ने का बहाना बनाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी स्कूल ले जाने की जगह किसी अन्य जगह पर ले गया। कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया नशीला पदार्थ वहां बदमाश ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर मिला दिया जिसके बाद छात्रा बेसुध हो गई। जतिंदर ने उसके साथ रेप किया और बाद उसे सरकारी स्कूल मुंडियां कलां की बैक साइड फेंक कर धमकियां देता हुआ फरार हो गया। मां के बयानों पर थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी जतिंदर के खिलाफ 64 BNS,6 पास्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है।

   

सम्बंधित खबर