लुधियाना में रिटायर्ड सूबेदार की मौत:सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी से लौट रहे थे, तेज रफ्तार केंटर ने कुचला, ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार

लुधियाना में एक सड़क हादसे में 75 वर्षीय रिटायर्ड सूबेदार महिंद्र सिंह की जान चली गई। वह हार्डीज वर्ल्ड के पास एक प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और रात की ड्यूटी के बाद सुबह एक्टिवा से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह थाना लाडोवाल से करीब 400 मीटर दूर जालंधर रोड पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार केंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि केंटर के टायर उनकी छाती पर चढ़ गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिंद्र सिंह फिल्लौर के पास गांव गड़े के रहने वाले थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गाड़ी छोड़ मौके से फरार हुआ ड्राइवर केंटर ड्राइवर गाड़ी रोकने की बजाय मौके से फरार हो गया। जैसे ही गाड़ी का ड्राइवर केंटर लेकर लाडोवाल टोल प्लाजा नजदीक पहुंचा तो राहगीरों में से किसी ने टोल पर फोन करके भाग रहे केंटर ड्राइवर की सूचना दी। मौके पर ड्राइवर भाग गया लेकिन पुलिस ने केंटर कब्जे में ले लिया है। फिलहाल थाना लाडोवाल की पुलिस ने महिन्द्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। एसएचओ गुरशिंदर कौर मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी ड्राइवर को काबू कर लिया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर