मानसा का युवक कनाडा में लापता:दोस्तों संग घूमने निकला, 8 साल पहले वर्क परमिट पर गया था
- Admin Admin
- May 06, 2025
पंजाब के मानसा का युवक कनाडा में लापता है। युवक की पहचान मंढाली गांव के रहने वाले नवदीप सिंह के रूप में हुई है। वह 2 मई से लापता है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। नवदीप के पिता बलदेव सिंह ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा 8 साल पहले वर्क परमिट पर कनाडा गया था। नवदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। नवदीप की मां का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है। बलदेव सिंह के अनुसार, 2 मई को उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनका बेटा लापता है। नवदीप अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा। नवदीप के रिश्तेदार सतगुरु सिंह ने कहा कि कनाडा में युवक का लापता होना चिंताजनक है। परिवार ने भारत और पंजाब सरकार से नवदीप की खोज में मदद की अपील की है। उन्होंने जल्द से जल्द नवदीप का पता लगाने और परिवार को सूचित करने की मांग की है।



