मानसा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल, परिसर खाली कराकर चप्पे चप्पे की तलाश

मानसा की जिला अदालत को अज्ञात व्यक्तियों ने ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद अदालत परिसर को खाली करा लिया गया और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। यह धमकी जिला सेशन जज के आधिकारिक ईमेल पते पर मिली। ईमेल में कहा गया था कि अदालत परिसर को तीन आरडीएक्स आईईडी से रिमोट कंट्रोल के जरिए उड़ा दिया जाएगा। यदि रिमोट से धमाका नहीं हुआ, तो उनके आदमी अदालत में घुसकर विस्फोट करेंगे। धमकी देने वाले ने अपना नाम अजमल बताया है। इस गंभीर धमकी के बाद मानसा की अदालत को तत्काल खाली करने के आदेश दिए गए। मानसा पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहनता से जांच शुरू की। डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सेशन जज के आदेश पर अदालत को खाली कराया गया था। तलाशी के दौरान उन्हें अदालत में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मानसा के वकीलों ने बताया कि वे सुबह अदालत पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अदालत को खाली करने के आदेशों के बारे में पता चला। इसके बाद अदालत को खाली कर दिया गया और पुलिस की जांच जारी है।

   

सम्बंधित खबर