
संगरूर संगरूर शहर के उपली रोड और उभावाल रोड के रेलवे लाइन पार दर्जनों बस्तियों में हजारों लोग रहते हैं। आसपास के गांवों से कई छात्र पढ़ने के लिए शहर में भी आते हैं लेकिन उपली व उभावाल फाटक दिन में 8 से 10 बार बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालात ऐसे हैं कि कई बार तो फाटक 15 से 20 मिनट तक बंद रहता है लोगों ने यहां अंडरब्रिज की मांग की है