अटल के जन्मदिन पर जयराम ठाकुर ने की श्रद्धांजलि अर्पित, हिमाचल के लिए उनके योगदान को किया याद

शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश महामंत्री संगठन सिद्धार्थन ने शिमला के रिज मैदान पर आयोजित प्रदर्शनी में भाग लिया और अटल जी के योगदान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने अटल जी के कार्यों और विचारों को याद करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाला था।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम अटल का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि उन्होंने शासन में जो मापदंड और पैरामीटर स्थापित किए, वह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। अटल जी ने हमेशा ईमानदारी और सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति में काम करना सिर्फ देश और समाज के भले के लिए होना चाहिए।

उन्होंने अटल की एक प्रसिद्ध पंक्ति वो मेरे देश पर हमला हुआ है, जब तक मैं दुश्मन को एक-एक को मारकर भगाएं नहीं, तब तक सवाल ही पैदा नहीं होता किसी से बात करने का को याद करते हुए उनके दृढ़ संकल्प और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सलाम किया।

जयराम ठाकुर ने यह भी बताया कि अटल के प्रधानमंत्री रहते हुए शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने पहाड़ी राज्यों में खासकर हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व बदलाव लाए। आज हिमाचल प्रदेश में लगभग 4000 किलोमीटर सड़क नेटवर्क है, जिसमें से 2000 किलोमीटर से अधिक सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनीं। अगर यह योजना न होती, तो हमारे कई गांव आज भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर