देश के इतिहास में पहली बार बजट आकार में कोई वृद्धि नहीं : जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

शिमला, 17 मार्च (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के बजट को पूरी तरह से निराशाजनक और विज़न से रहित बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं पेश करता और यह पूरी तरह से खोखले वादों का पिटारा है।
जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, यह बजट प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रस्तुत किया गया है, जिसमें बजट के आकार में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पहले के बजट में विकास कार्यों के लिए हर 100 रुपये पर 39 से 43 रुपये खर्च होते थे, लेकिन इस बार मात्र 24 रुपये ही खर्च किए जाएंगे, जो दर्शाता है कि विकास को प्राथमिकता नहीं दी गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की योजनाएं केवल दिखावा हैं और मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के नाम पर चार योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें कुल मिलाकर केवल 37 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, सुखाश्रय योजना, और राजीव गांधी स्टार्टअप योजना की घोषणा की है, लेकिन इन योजनाओं पर खर्च की गई राशि बहुत कम है और इनका लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंचा है। इसके अलावा सरकार ने कई अन्य योजनाओं को बंद कर दिया है, जैसे कि मदर टेरेसा मातृ संबल योजना और मिशन वात्सल्य से मिलने वाली केंद्रीय धनराशि को डायवर्ट किया गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के बजट में कोई विकास का विज़न नहीं है और यह बजट केवल केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने के लिए पेश किया गया है। उन्होंने कहा। कि इस बजट में न तो कोई ठोस विकास योजना है और न ही प्रदेश के विकास के लिए कोई रास्ता है।
कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो पहले कभी नहीं हुईं। शूटर बुलाकर गोलियां चलवाना और खालिस्तान झंडा लहराने की घटनाएं शर्मनाक हैं। सरकार को ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मुर्गे और समोसे पर एफआईआर करवा रही है जबकि राज्य में अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जयराम ठाकुर ने कहा, सरकार सीआईडी से विपक्ष और अपने नेताओं की जासूसी करवा रही है। मुख्यमंत्री को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए ताकि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अराजकता न हो।
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि इस बजट के माध्यम से सरकार केवल झूठे वादे कर रही है और इसका कोई ठोस प्रभाव प्रदेश के विकास पर नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी इस बजट को पूरी तरह से विकास विरोधी मानती है और इसे निराशाजनक करार देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला