आपदा के 39 दिन बाद भी बहाल नहीं सड़कें, सरकार की नाकामी से बर्बाद हो रही आर्थिकी : जयराम ठाकुर

शिमला, 08 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार काे शिमला से जारी एक बयान में राज्य सरकार पर आपदा प्रबंधन में अकर्मण्यता और संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आपदा को आए सवा महीना बीत चुका है लेकिन अब भी मुख्य और लिंक सड़कें बहाल नहीं हो सकीं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सड़कें बंद होने की वजह से बागवानी, पुष्प उत्पादन और कृषि उत्पाद बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे हजारों किसानों और बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बार-बार आग्रह के बावजूद सड़कें खोलने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान नहीं चलाया जिससे आपदा प्रभावित लोग अब सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुदरत की मार से बच गई फसलें सरकार की निष्क्रियता के कारण सड़ रही हैं और उत्पादकों को अपने कीमती उत्पाद फेंकने पड़ रहे हैं। इससे ग्रामीण आर्थिकी को गहरा झटका लगा है।

जयराम ठाकुर ने सरकार पर कला शिक्षकों की नियुक्ति को जानबूझकर ढाई साल तक लटकाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोड 980 के तहत 314 पदों को उनकी सरकार ने स्वीकृति दी थी और परीक्षा भी 2022 में आयोजित हुई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने अंतिम परिणाम जानबूझकर लटकाए। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को इस देरी के लिए युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कामना की कि यह पवित्र पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाए तथा सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर