कांग्रेस की नीतियों को जनता ने नकारा : जय राम ठाकुर
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
शिमला, 25 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने साेमवार काे कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हार का कारण उसकी जनविरोधी और विकास विरोधी सोच है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को आगे बढ़ाने की बजाय समाज में विभाजन और वैमनस्यता फैलाने की राजनीति करती है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि देश के मतदाता बार-बार कांग्रेस को नकार चुके हैं, लेकिन कांग्रेस और उसकी सरकारें जनमत का सम्मान करने की बजाय अनर्गल बयानबाजी और झूठी राजनीति का सहारा लेती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों में गारंटियों के नाम पर जनता को भ्रमित किया गया, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन गारंटियों को पूरा नहीं किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि देश की राजनीति अब प्रदर्शन और परिणामों पर आधारित है, न कि झूठे प्रचार पर। कांग्रेस को यह चुनाव हिमाचल की जनता ने हरवाया है, न की ईवीएम ने।
जय राम ठाकुर ने सवाल किया कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से किए वादों को कितना पूरा किया है? उन्होंने कहा कि न तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी गई, न महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता मिला और न ही युवाओं को रोजगार के वादे पूरे हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे प्रचार के जरिए अपनी उपलब्धियां गिनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता उनकी सच्चाई से अवगत है।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार को सुझाव दिया कि वे ईवीएम और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर दोषारोपण करने की बजाय जनता के हितों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए लंबित भर्तियों के परिणाम जारी करने, नई भर्तियों को प्राथमिकता देने और स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की किसी भी झूठी राजनीतिक मंशा को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज को प्राथमिकता देगी और कांग्रेस सरकार को जनहित में कार्य करने के लिए मजबूर करेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि पिछले दो वर्षों में उसने हिमाचल प्रदेश के लिए कौन-से महत्वपूर्ण काम किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस के झूठ और धोखे को पहचान लिया है। अब सरकार को जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला