जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, नौकरियां छीनने का लगाया आरोप

शिमला, 01 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नए साल के साथ भी प्रदेश सरकार की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने लोगों की नौकरियां छीनने का सिलसिला जारी है और अब आईजीएमसी से सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की जा रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का कार्यकाल दो साल पूरे कर चुका है लेकिन अब तक सरकार ने लिए गए फैसलों से यह स्पष्ट हो रहा है कि वह सिर्फ लोगों की नौकरियां ही छीनने में जुटी है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार का पूरा कार्यकाल इसी तरह संस्थान बंद करने और कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने में ही बीत जाएगा या फिर सरकार जनहितकारी कार्य भी करेगी और लोगों को रोजगार देने का काम करेगी?

पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने लोगों से एक लाख नौकरियों की गारंटी दी थी और पांच साल में पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने अपने वादों के विपरीत 2,000 से अधिक संस्थान बंद कर दिए, डेढ़ लाख से ज्यादा पदों को समाप्त किया और 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया।

जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी गारंटी का पालन नहीं किया और सरकार के दायित्वों के विपरीत काम किया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार बिना सोचे-समझे फैसले लेती है और एक झटके में सैकड़ों लोगों को नौकरी से बाहर कर देती है जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनहीन कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर