जलगांव जिले में पुलिस को कार में मिले डेढ़ करोड़ रुपये, जांच शुरू

मुंबई, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जलगांव जिले के ग्राम कसोदा के पास गश्ती पुलिस को बुधवार रात एक कार में डेढ़ करोड़ रुपये कैश मिले हैं। इसकी सूचना अलमनेर पुलिस स्टेशन की टीम ने आयकर विभाग को दे दिया है। आगे की जांच जारी है। अभी तक बरामद किए गए रुपयों के असली मालिक का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के अनुसार सूबे में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलमनेर पुलिस स्टेशन की टीम बुधवार रात में जलगांव के एरंडोल-परोला विधानसभा क्षेत्र के कसोदा गांव के पास गश्त लगा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक क्रेटा कार की जांच की तो उसमें से एक करोड़ 45 लाख रुपये की नकदी मिली। पुलिस ने रुपये बरामद कर लिए और आगे की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।

इसी तरह बुधवार रात को ही जलगांव अमलनेर तहसील में चोपड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक वाहन में 16 लाख 38 हजार रुपये जब्त किए। इसकी छानबीन आयकर विभाग की टीम कर रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर