महिला ने बच्चों के साथ मिलकर की सौतन की हत्या

नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। दक्षिणी पूर्वी जिले के जामिया नगर इलाके में सोमवार सुबह एक महिला ने बच्चों के साथ मिलकर अपनी सौतन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने घर में चोर घुसने की कहानी बनाकर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना के बाद पहुंची जामिया नगर थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जामिया नगर इलाके में सोमवार सुबह 4:25 बजे पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के एक फ्लैट में दो संदिग्ध घुसे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को चौथी मंजिल के एक फ्लैट में 35 वर्षीय महिला नसबु का खून से लथपथ शव मिला। महिला के गले और पेट पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि नसबु अपने पति अंसार खान की दूसरी पत्नी थी। अंसार खान की पहली पत्नी अफसरी और उनके तीन नाबालिग बेटे उसी फ्लैट में रहते हैं। अंसार खान फिलहाल सऊदी अरब में काम कर रहा है। पुलिस के अनुसार शुरुशाती जांच में

मौके पर जबरन प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले। जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि वारदात घर के भीतर के ही किसी सदस्य ने की है। पूछताछ में अफसरी और उसके दोनों बेटों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नसबु और अफसरी के बीच अक्सर घरेलू झगड़े होते थे और अफसरी को अपनी सौतन से खतरा महसूस होता था।

घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य साक्ष्यों की पुष्टि की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर