छात्रों की हितैषी है नीतीश सरकार, उनकी हर वाजिब मांगों को सुना जाएगा: विजय कुमार चाैधरी
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
पटना, 31 दिसंबर (हि.स.)। मंत्री विजय कुमार चाैधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन दिनोंदिन मजबूत हो रहा है और वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रिकाॅर्ड बहुमत से जीत दर्ज करेगा।विजय चाैधरी ने मंगलवार काे जदयू प्रदेश कार्यालय में आयाेजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दों पर कहा कि नीतीश सरकार छात्रों की हितैषी है और उनकी हर वाजिब मांगों को सुना जाएगा। कुछ लोग निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
मंत्री चाैधरी ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव की ओर से पेपर लीक को लेकर प्रमाण मांगा गया है और अगर इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो हमारी सरकार निश्चित रूप से मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई करेगी लेकिन अब तक किसी तरह का कोई प्रमाण अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। हमारी सरकार छात्रों की हितों को समझती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के साथ किसी भी सूरत में कोई नाइंसाफी नहीं होने देंगे।
आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर हुए मुकदमों के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी तमाम मामलों को देख रहे हैं और हमारी सरकार उदारतापूर्वक इस पर विचार करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम से नहीं चलती है, हम अपने दायित्वों के प्रति सजग और समर्पित हैं।मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं वरीय नेता प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी