वार्ड पार्षद ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा मांगपत्र, नई सुपरसक्कर उपलब्ध करवाने की मांग
सिरसा, 10 नवंबर, (हि.स.)।सिरसा के वार्ड नंबर 19 की पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा को मांगपत्र सौंपकर उनके वार्ड में पानी एवं सीवरेज की व्यवस्था की तरफ ध्यान देने की मांग की है।
रविवार को सिरसा पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को यह मांगपत्र वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने सौंपा। रणबीर गंगवा को सौंपे गए मांगपत्र में नीतू सोनी ने स्थानीय नगर निकाय विभाग में लगाए जा रहे समाधान शिविरों की तर्ज पर जनस्वास्थ्य विभाग में भी समाधान शिविर तुरंत शुरू करने की मांग की। इसके अलावा नगरपार्षद ने वार्ड में फेल हुए दो ट्यूब्वैलों के स्थान पर जल्द नए ट्यूब्वैल लगाए जाने की भी मांग की ताकि वार्ड में पीने की उचित व्यवस्था हो सके।
कैबिनेट मंत्री को सौंपे गए मांगपत्र में नीतू सोनी ने यह भी मांग उठाई कि वार्ड में जिन गलियों का निर्माण कार्य किया जाना है, उनमें भी तुरंत प्रभाव से पीने के पानी की पाइप लाइन डाली जाए ताकि बाद में गलियों को दोबारा से न उखाड़ा जाए। साथ ही नगरपार्षद नीतू सोनी ने सिरसा शहर के लिए अलग से सुपरसक्कर मशीन भी खरीदने की मांग की है। नीतू सोनी ने मंत्री को बताया कि इस समय शहर में आबादी के लिहाज से सुपरक्कर मशीन की उपलब्धतता कम है। इसके साथ-साथ सुपरसक्कर मशीन को जिले के अन्य भागों में भी भेजा जाता है जिससे शहर की सीवरेज व्यवस्था प्रभावित हो रही है, ऐसे में जल्द नई सुपरसक्कर मशीन उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर 19 के सीवरेज मेनहॉल की भी सफाई करवाए जाने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर