अररिया, 05 नवम्बर (हि.स.)।
लोक आस्था का महापर्व छठ पर राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में फारबिसगंज के अलग-अलग पंचायत में सैकड़ों छठव्रतियों के बीच साड़ी एवं अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया।
फारबिसगंज क्षेत्र के परवाहा, सैफगंज, अड़राहा पंचायत में छठव्रतियों के बीच इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने साड़ी और पूजन सामग्री वितरण करते हुए कहा कि यह अति सौभाग्य का पल है कि छठी मैया एवं भगवान भास्कर ने उन्हें यह मौका प्रदान किया जिससे वह छठव्रतियों के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर पा रहे हैं। मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि अपनी संस्कृति, परंपरा, सभ्यता को बढ़ाने का काम युवा पीढ़ी के कंधों पर है और जितना भी सेवा भाव के साथ समाजहित में कार्य करने का मौका मिलेगा, उसमें वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।छठ पूजा को लेकर विशेष कर श्री अग्रवाल ने कहा कि छठी मैया एवं भगवान भास्कर की उपासना करना काफी कठिन है और जितनी सौम्यता व सहजता के साथ मातृशक्ति उपासना करती है,वह काबिले तारीफ है।
मौके पर उप मुखिया परवाहा वीरेश यादव, राजीव यादव, सरयुग ऋषिदेव, बबलू ऋषिदेव, रघुवीर ऋषिदेव व दर्जनों की संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय जनता दल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छठ पर्व के मद्देनजर इस तरीके के कार्य की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर