किसानों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी, धान की फसल की क्रॉप कटिंग में किया प्रतिभाग
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
हल्द्वानी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हल्द्वानी के ग्राम नवाड खेड़ा में कृषक ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्रॉप कटिंग से फसल उत्पादन के सही आंकड़े प्राप्त होते हैं, किसानों के हित में सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय में भी ये आंकड़े सहायक सिद्ध होते हैं।सरकार को भी कृषि नीति न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खाद्यान्न भंडारण नीति,आयात व निर्यात नीति आदि नीतियों को भी बनाने हेतु इन्हीं आंकड़ों की सहायता लेनी होती है। इन्हीं क्रॉप कटिंग के आंकड़े के आधार पर प्राकृतिक आपदा के समय फसल क्षति होने पर राहत राशि वितरण की जाती है।
इसके अतिरिक्त सांख्यिकी सर्वेक्षण में भी यह आंकड़े सम्मिलित किए जाते हैं।उनके साथ तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे सहित,स्थानीय किसान व अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



