नासिक की जिंदाल कंपनी में लगी आग तीसरे दिन भी बेकाबू, एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई
- Admin Admin
- May 22, 2025
मुंबई, 22 मई (हि.स.)। नासिक-मुंबई हाईवे पर स्थित जिंदाल कंपनी में लगी भीषण आग तीसरे दिन भी बेकाबू है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम को बुलाया है, जो आज शाम तक मौके पर पहुंचने वाली है। इस घटना में अब कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन जिंदाल कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
नासिक नगर निगम के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप बोरसे ने बताया कि जिंदाल कंपनी में मंगलवार को देर रात आग लग गई थी। इसकी खबर मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए नासिक, ठाणे, मुंबई, मालेगांव नगर निगम और अन्य नगर पालिकाओं से 30 से 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं। पानी और फोम का उपयोग करके आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। प्रदीप बोरसे ने बताया कि कंपनी में पॉलीफिल्म बनाने के लिए रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, जो यहां बड़े पैमाने पर रखा गया था। सबसे खतरनाक बात यह है कि कंपनी परिसर में एलपीजी टैंक है। टैंक का तापमान बढ़ने से रोकने के लिए लगातार पानी और फोम का छिड़काव किया जा रहा है। यदि इस टैंक में आग लग गई तो बड़ा विस्फोट होने की आशंका है।
तमाम प्रयासों के बावजूद चूंकि 24 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, इसलिए जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम की मदद लेने का फैसला किया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्रीकृष्ण देशपांडे के अनुसार पुणे स्थित एनडीआरएफ बेस कैंप से संपर्क हो गया है और एनडीआरएफ की एक टीम गुरुवार शाम तक जिंदल कंपनी पहुंच जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



