कैथल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ से मनाया नवीन जिंदल का जन्म दिन

छात्रों को सर्टिफिकेट देते हुए मुख्यातिथि

कैथल, 9 मार्च (हि.स.)। सांसद नवीन जिंदल के 55वें जन्मदिवस पर जिंदल हाउस कैथल में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद नवीन जिंदल की दीर्घायु के लिए प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया। इस हवन यज्ञ में शहर के गणमान्य व्यक्तियों और नवीन जिंदल के समर्थकों, शुभचिंतकों और जिला कैथल के अलग-अलग हल्के से आए लोगों ने आहुति डाली।

इस अवसर पर नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 75 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। यह प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने समाज सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बराबर अवसर दिलाने के लिए नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आरंभ की है। आज उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल पूरे देश में एक लोकप्रिय सांसद हैं। उनकी कल्याणकारी नीतियों से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है।

सांसद नवीन जिंदल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह में रामप्रताप गुप्ता, नवनीत गोयल, राव सुरेंद्र,कर्मवीर कौल चेयरमैन जिला परिषद कैथल,राजपाल तंवर,सतपाल चुग, सतबीर भाणा,कृष्ण बंसल,मनोज दुआ,रवि तरावली,सुरेश संधू, आदित्य भारद्वाज, राजेश शर्मा उर्फ पिंटू,नसीब ककहेडी, हरचेत सिंह , शैली मुंजाल सीवन, जय भगवान शर्मा बोपुर, राजकुमार शर्मा सीवन, अनीता चौधरी, निधि मोहन, निशा मंगल, अक्षरा गुप्ता, काका राणा राजौंद, जयवीर राणा राजोद, जसबीर सोनू माजरा, वीरेंद्र फिरोजपुर, प्रमोद चुहड माजरा, रणजीत सिंह अजीम गढ़, महेंद्र चीमा, वीरेंद्र सारण, धर्मपाल धीमान, संजीव रसीना, महिपाल डुमाड़ा, मोहन राणा फरल, विक्की शर्मा, रोहन मित्तल, रवि मोरिया, नरेंद्र जुलानी खेड़ा और सुभाष ठाडी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर