जेजेपी के दो विधायकों का इस्तीफा, विधानसभा स्पीकर ने अभी नहीं किया मंजूर

-दोनों विधायकों के खिलाफ चल रही है दलबदल याचिका, भाजपा में शामिल हो सकते हैं जेजेपी के चार विधायक

चंडीगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद ही जननायक जनता पार्टी लगातार बिखराव की तरफ बढ़ रही है। जननायक जनता पार्टी के दो विधायकों ने गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग तथा नरवाना के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा लोकसभा चुनाव के समय से ही भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। जेजेपी की तरफ से दोनों के विरूद्ध दलबदल कानून के तहत कार्रवाई के याचिका दायर की गई है।

चुनावों के ऐलान के बाद पूर्व मंत्री अनूप धानक ने सबसे पहले दुष्यंत चौटाला को झटका दिया। इसके बाद शाहबाद के विधायक रामकरण काला तथा टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने जेजेपी को अलविदा बोल दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग तथा रामनिवास सुरजा खेड़ा खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गए थे। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जेजेपी द्वारा इन विधायकों के खिलाफ स्पीकर की अदालत में दल बदल कानून के तहत बकायदा याचिका दायर की जा चुकी है, जिस पर सुनवाई जारी है। इस बीच गुलहा से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह कुमारी सैलजा के नेतृत्व में और शाहबाद विधायक रामकरण काला भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

इस उठापटक के बीच जोगी राम सिहाग तथा राम निवास सुरजाखेड़ा ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया। जेजेपी में अब दुष्यंत चौटाला तथा उनकी माता नैना चौटाला के अलावा विधायक अमरजीत ढांडा तथा रामकुमार गौतम ही बचे हैं। रामकुमार गौतम पहले ही दुष्यंत के खिलाफ रहे हैं। किरण चौधरी के राज्य सभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान जेजेपी के बागी जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम उनका समर्थन कर चुके हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जेजेपी के उक्त विधायक भी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर