भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा तीन नवंबर को, पोस्टर का विमोचन

-1101 कलम-दवात की पूजा कर प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी

जोधपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में भाई दूज पर तीन नवम्बर को कायस्थ समाज के कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की 19वीं शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के पोस्टर का आज विमोचन किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष देवेन्द्र माथुर, महासचिव जगदीशलाल माथुर एवं संस्थापक सदस्य सुरेन्द्र नाग ने बताया कि कायस्थ सामुदायिक भवन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में तीन नवंबर को सुबह 9.30 बजे कायस्थ समाज के गुरु प्रकाशानन्द महाराज द्वारा विधिपूर्वक भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना एवं महाआरती करवाई जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा कायस्थ सामुदायिक भवन से पिछले गेट से लव-कुश संस्थान, सैटेलाइट हॉस्पिटल होते हुए नौवां सैक्टर के मैन बाजार होते हुए सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के सामने होते हुए 18, 18ई, 19, 19 ई, 17 ई सेक्टर के मध्य से होते हुए कायस्थ सामुदायिक भवन सेक्टर 17ई पर पहुंचकर विसर्जित होगी। शोभायात्रा के मुख्य संयोजक विकास माथुर, उप संयोजक मनीष माथुर एवं सह संयोजक अभिषेक माथुर ने बताया कि इस दौरान 1101 कलमों की सामूहिक पूजा अर्चना कर प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी। शोभायात्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल माथुर कोलरी, कोषाध्यक्ष मनीष अंशु, डॉ. राजेन्द्र माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज के हर परिवार में इस वर्ष कायस्थों के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं विवाह संस्कारों की पुस्तक भेंट स्वरूप दी जाएगी। शोभायात्रा विसर्जन के साथ समाज की सामूहिक प्रसादी का आयोजन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर