जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ की सक्र्रियता से प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से सर्दी फिर से चमक गई है। जोधपुर जिले में शनिवार को हुई बारिश के बाद सर्दी का असर तेज हो गया है। शीत बयार से आमजन जीवन को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है।
रविवार को दोपहर तक कोहरा छाया रहा। सूर्यदेव के हालांकि दर्शन हुए मगर धूप में भी धूजणी छूटती रही। शाम होते ही फिर से सर्दी तेज हो गई। आसमां में बादल छाए होने के साथ शीत हवा चल रही है। लोगबाग जल्दी अपने अपने घरों में दुबक जाते है।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 15 से 19 जनवरी के बीच में दो और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे सर्दी के और तेज होने के साथ तापमान में गिरावट दर्ज होनेे के आसार है। जोधपुर में रविवार को तापमान दोपहर तक 17 डिग्री बना रहा वहीं सुबह तापमान 9 डिग्री तक बना हुआ था।
जिले सहित पूरे मारवाड़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया है। सुबह के समय पेड़ पौधों पर ओस की बूूंदे जमने के साथ कंपकंपी की हालत बनी हुई है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश