ध्वजारोहण के साथ शीतला माता का मेला शुरू

जोधपुर, 21 मार्च (हि.स.)। कागा तीर्थ स्थित शीतला माता मंदिर में शुक्रवार शीतला मां का मेला ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया। गाजे बाजों के साथ प्रथम पूज्य गणेश व माता शीतला के पूजन के बाद मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान आज सप्तमी पर माता को भोग लगाया गया। घरों में भी शीतला माता, ओरी माता, अचपड़ाजी व पंथवारी माता का प्रतीक बनाकर पूजन किया गया। हालांकि जोधपुर में अष्टमी मनाए जाने की परंपरा है लेकिन अष्टमी पर शनिवार होने के कारण अधिकांश शहरवासियों ने आज माता को भोग लगाया। कल अष्टमी तिथि पर भी मां को भोग लगाया जाएगा।

नागौरी गेट कागा की पहाडियां स्थित शीतला माता मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सात दिन तक चलने वाले इस मेले की आज शाम को विधिवत रूप से ध्वजारोहण के साथ शुरुआत की गई जिसमें कई जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मेले में जोधपुर सहित आसपास के विभिन्न जिलों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आए। शीतला माता (कागा तीर्थ) ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाहा ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से मेले के दौरान महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर में जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। प्रवक्ता कुलदीप गहलोत ने बताया कि मन्दिर परिसर मेले के दौरान पॉलीथिन मुक्त रखा गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड और करीब पचास हाई क्वालिटी के कैमरे भी लगवाए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बेरिकेडिंग भी की गई है। इसके अलावा पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट भी लगाया गया है।

अष्टमी पर भी किया जाएगा पूजन

जोधपुर में शीतला माता का पूजन अष्टमी को भी किया जाएगा। कुछ लोगों ने गुरुवार को ठंडा बनाया और शुक्रवार को शीतला पूजन किया। शीतला अष्टमी के एक दिन पूर्व घरों में खासतौर पर बनाए गए करबा, राब, पंचकूटे की सब्जी, मठरी, दहीबड़े, आदि व्यंजनों को मां शीतला, ओरीमाता का पूजन व भोग के बाद शनिवार को बतौर प्रसादी के रूप में ग्रहण की जाएगी।

शीतला माता के नाम भजन संध्या कल

शीतला माता मेले के चलते क्षेत्र के श्री विश्वकर्मा स्वर्गाश्रम व प्याऊ परिसर में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के तत्वावधान में शनिवार को सुबह से शाम शीतला माता के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही दर्शनार्थियों के लिए शीतल पेय पिलाने की व्यवस्था रखी जाएगी। श्री जांगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति स्वरूप धनेरवा ने बताया कि श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भजन, होरिया व फाग गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम की व्यवस्था विनोद आसलिया व प्रमोद बरड़वा को सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर