भीषण गर्मी का दौर शुरू : जोधपुर में पारा 43 पार, गर्म हवा के थपेड़ों से सडक़े सूनी
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

जोधपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में अब भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मारवाड़ में भी पिछले दो दिन में गर्मी का असर तेज हुआ है। रविवार को बाड़मेर में पारा जहां 45 डिग्री पार हो गया था वहीं आज जोधपुर शहर में पारा 43 डिग्री पार हो चला। दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों से आमजन का बुरा हाल हो गया। दोपहर तक तो शहर की सडक़ें सूनी हो गई। बाहर निकलने पर लू चलने का आभास हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिन में मारवाड़ में लू के आसार जताए है। तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि दर्ज होगी।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब मारवाड़ में भीषण गर्मी का असर हो गया। सोमवार को जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म हवाएं तन को भेदती रही। पारा 43 डिग्री पार होने से गर्म हवाओं ने झकझोर दिया। दोपहर तक सूर्य देव पूरी तरह से तमतमाएं हुए थे। आगामी दो तीन दिन तक गर्मी का असर तेज होने की चेतावनी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश