दनियावां की समाजसेवी निकिता तिवारी के नेतृत्व में कई महिलाओं ने थामा जदयू का दामन
- Admin Admin
- Jan 23, 2025
पटना, 23 जनवरी (हि.स.)। दनियावां की समाजसेवी निकिता तिवारी के नेतृत्व में कई महिलाओं ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में जदयू का दामन थामा।
इस दौरान विधानपार्षद संजय कुमार सिंह और पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
साथ ही इस मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डाॅ. भारती मेहता जदयू परिवार में शामिल हुई। सभी महिला सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया एवं उन्हें उज्ज्वल राजनीतिक सफर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
डाॅ. भारती मेहता ने कहा कि नारी सशक्तिकरण को लेकर हमारे नेता की सोच का हर कोई कायल है। यही वजह है कि वर्तमान परिवेश में आधी आबादी का राजनीतिक रुझान निरंतर जदयू की ओर दिनोंदिन बढ़ रहा है।
उक्त मौके पर प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, अनिल कुमार, रूचि अरोड़ा, उषा सिन्हा, राजकुमारी विभु एवं यास्मीन खातून सहित महिला प्रकोष्ठ की कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद गीता देवी, सोहाती देवी, श्रीमतीकांता देवी एवं मांझी देवी रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी