कैथल नहर में मिला दो दिन की नवजात लडक़ी का शव

कैथल, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गांव नरड़ व सेगा के बीच से गुजरने वाली नहर में बुधवार की दोपहर एक आटे की थैली में एक 2 दिन की नवजात लडक़ी का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची को नहर में फैंकने वालों की दरिंदगी इस कद्र हावी थी कि उन्होंने शव को बांधा हुआ था ताकि शव तैरकर उपर न आए। आज दोपहर जब नहर में दो युवक नहाने के लिए आए तो उन्होंने इस आटे की थैली को देखा जिससे उन्हें कुछ आशंका हुई। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक आटे की थैली में एक 2 दिन की नवजात बच्ची का शव था। उन्होंने तुरंत ही 112 पर सूचना दी और अन्य ग्रामीण भी तब तक वहां पर पहुंच गए।

मौके पर पुलिस दल भी पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में लिए कैथल के सरकार अस्पताल में भेज दिया था व इस बच्ची को फैंकने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आंगनवाडी व स्वास्थ्य विभाग का रिकार्ड खंगाला जाएगा। ताकि यह पता चल सके कि कौन-कौन सी महिला गर्भवती थी। पुलिस ओर गांव वासियों को इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बिन ब्याही कलयुगी माँ की करतूत भी हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर