मृतक कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मिली थाना कटघर की कमान
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। लगभग दो माह पूर्व सावन मास में हादसे में जान गंवाने वाले शिवभक्त कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर विनोद कुमार को शहर के बड़े थानों में शामिल थाना कटघर की कमान दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आज रात्रि लाइन हाजिर चल रहे इंस्पेक्टर विनोद को कुमार कटघर थाना प्रभारी बनाया गया है। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार को भोजपुर थाने की कमान सौंपी है। भोजपुर क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुए विवाद की जानकारी अफसरों को न देने पर रविवार की शाम एससपी ने भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक को लाइन हाजिर कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



