खड़गपुर मंडल के कर्ण बाग ने राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में जीता रजत पदक
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
खड़गपुर, 13 अक्टूबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार स्थित कमर्शियल क्लर्क सह टिकट कलेक्टर (सीसीटीसी) कर्ण बाग ने 64वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारतीय रेल का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता रांची में आयोजित हुई थी।
रेलवे अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि बाग ने रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उत्कृष्ट एथलेटिक क्षमता, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अपना स्थान सुनिश्चित किया। उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय रेल की मजबूत खेल संस्कृति और विविध क्षेत्रों में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की परंपरा को एक बार फिर उजागर किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



