हमला नृशंस, मूर्खतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय -कर्रा मीर
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने श्रीनगर पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित की जिसमें पहलगाम के बिसरन इलाके में हुए मूर्खतापूर्ण और भीषण आतंकवादी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटक को श्रद्धांजलि दी गई, इस घटना को अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय कृत्य बताया गया।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने शोक सभा की अध्यक्षता की जबकि एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
बैठक में शहीद पर्यटकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और एकजुटता व्यक्त की गई। बैठक में इस भीषण आतंकवादी हमले पर दुख और पीड़ा व्यक्त की गई जिसमें विभिन्न राज्यों के 26 निर्दोष पर्यटक शहीद हो गए जबकि 17 अन्य घायल हो गए। इस घटना को एक भीषण, कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य करार दिया गया तथा इस हमले के पीछे के आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।
जेकेपीसीसी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि दुख और पीड़ा व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। पहलगाम में हुए रक्तपात ने हमें पूरी तरह से तबाह कर दिया है यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए एआईसीसी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बिसरन पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हुए मीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों की हत्या अत्यधिक निंदनीय और अस्वीकार्य है।
मीर ने कहा कि हम उन सभी लोगों के साथ दुख साझा करते हैं जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और उनके साथ अपनी हार्दिक संवेदना और एकजुटता व्यक्त करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता