कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में दंपति की माैत

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति की सोमवार देर रात कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक दंपति की पहचान संगम विहार (देवली गांव) निवासी धर्मेंद्र सिंह (37) और इनकी पत्नी रेनू देवी (32) के रूप में की है। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गेट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर आरोपित अज्ञात वाहन चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र अपनी पत्नी रेनू देवी व अन्य सदस्यों के साथ संगम विहार में रहता था। परिवार में बुजुर्ग मां, दो बेटे और एक बेटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि धर्मेंद्र सोमवार को करावल नगर में अपने मौसा के बेटे की शादी में गया। जहां से दोनों देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कश्मीरी गेट यमुना पुल पर ऊपर पहुंचे। उनकी बाइक को किसी अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन के पहियों के नीचे आकर बुरी तरह से कुचल गए। आरोपित वाहन समेत तुरंत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने रात करीब 11.30 बजे पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई थी। कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने क्राइम टीम व एफएसएल की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिए। फिलहाल पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर