मोबिल और बैटरी की दुकान में लगी भयावह आग, इलाके में अफ़रा-तफ़री
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
खड़गपुर, 26 नवंबर (हि. स.)। खड़गपुर शहर के इंदा रोड स्थित एक मोबिल और बैटरी की दुकान में बुधवार तड़के भयावह आग लगने से पूरे इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से अचानक धुंआ और लपटें उठती देख स्थानीय लोग मौके पर जुटे और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान पूरी तरह लपटों में घिर गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, दुकान में मौजूद मोबिल बोतल, बैटरियां और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। आग की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ होगा। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



