नाहन में 7 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम तैयार, खिलाड़ियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

नाहन, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला सिरमौर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर अभ्यास सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नाहन में 7 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस स्टेडियम के जरिए स्थानीय खिलाड़ियों को ऐसा मंच मिलेगा, जहां वे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला खेल परिषद सिरमौर के अध्यक्ष सुमित खिमटा ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जिला खेल परिषद की बैठक में दी।
उपायुक्त खिमटा ने बताया कि जिला में खिलाड़ियों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना खेल परिषद की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में नाहन में 3 करोड़ रुपये की लागत से स्क्वैश कोर्ट और टेबल टेनिस परिसर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में 60 लाख रुपये की लागत से खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें गैलियों (संगड़ाह), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोज्जर (पांवटा साहिब), राजकीय माध्यमिक पाठशाला जामली (नाहन) और पभार जमना (शिलाई) के खेल मैदान शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जिले का नाम रोशन किया, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा कुल 7 लाख 22 हजार 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। यह राशि खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिबद्धता को मान्यता देने के साथ-साथ अन्य युवाओं को भी खेलों की ओर आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगी।
बैठक में खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इंडोर स्टेडियम के भीतर शूटिंग रेंज व अन्य खेल परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और शूटिंग रेंज जैसी सुविधाओं की पंजीकरण फीस का भी निर्धारण किया गया।
बैठक में जिला खेल अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि ये सुविधाएं सिरमौर के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर